राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के मोगलहिया गांव से जहरीली शराब पीने से आंख की रौशनी गंवाए एक शख्स को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया है। जिसकी उसकी पहचान मोगलहिया गांव निवासी सुरेश राय पिता राम अयोध्या राय के रूप में हुई है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में सुरेश राय ने बताया कि वह शनिवार को तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी रविश कुमार पिता मोख्तार महतों के यहां से शराब खरीदकर पीया और रविवार की सुबह उसे दिखाई देना बंद कर दिया। ऐसे वह ब्यान दिया है जो सोशल मीडिया पर वायरल है। जबकि वास्तिकता ठीक इसके विपरित है आंख की रोशनी गवाएं सुरेश राय खुद शराब करोबारी है। जिसके विरुद्ध मशरक थाने में पहले से ही मद्य निषेध मामले में कई प्राथमिकी दर्ज है। जिसके आलोक में जेल भी जा चुका है। अब इन क्षेत्रों में हुई मौतों के बाद शराब कारोबारी फसने फसाने की प्रकिया में जुट गए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी