- दिल्ली और पंजाब को संयुक्त रूप से तीसरे स्थान की ट्रॉफी मिली
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सारण के बनियापुर बड़ा लौवा संत जलेश्वर एकेडमी के खेल मैदान में आयोजित 37वीं सब जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल का फाइनल बिहार और हरियाणा के बीच रोमांचक कड़ा मुकाबला हुआ। निर्धारित 50 मिनट में दोनो टीम 24- 24 के बराबरी पर रही। निर्णायक ने दोनो टीम को अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया। जिसमे बिहार ने 26- 26 पर स्कोर पहुंचाया। लेकिन आखिरी मिनट में हरियाणा ने एक गोल से बढ़त बना 27- 26 के अंतर से मैच अपने नाम कर विजेता ट्रॉफी के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वही हरियाणा को गोल के अंतर से रोक अपने प्रदर्शन से संतुष्ट बिहार ने उपविजेता ट्रॉफी के साथ रजत पदक प्राप्त किया। दिल्ली और पंजाब को संयुक्त रूप से तीसरे स्थान की ट्रॉफी के साथ कांस्य पदक मिला । बेस्ट गोलकीपर बिहार के निक्की तो बेस्ट प्लेयर का अवार्ड हरियाणा के मंजीत को मिला। रविवार को खेले गए फाइनल रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए 10 हजार से अधिक भीड़ में स्कूली छात्र छात्रा एवम ग्रामीण दर्शक पहुंचे। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार हैंडबॉल एवम सारण जिला हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित 6 दिवसीय प्रतियोगिता में पहुंची 24 राज्य के पांच सौ से अधिक खिलाड़ी एवम तकनीकी अधिकारी भी बेहतर आयोजन एवम रोमांचक फाइनल मैच की प्रशंसा की। पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बिहार के खेल मंत्री के अनुपस्थिति में बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। श्री राय ने इतने बड़े आयोजन में बिहार सरकार के कला संस्कृति युवा विभाग द्वारा बिहार हैंडबॉल एवम खिलाड़ियों को सहायता नही देने की बात सुन इसे हास्यास्पद बताया। उन्होंने हैंडबॉल खिलाड़ियों को हर संभव मदद देने एवम बिहार के जूनियर बालिका टीम का प्रशिक्षण शिविर शीघ्र लगाने की घोषणा की। संत जलेश्वर एकेडमी द्वारा द्वारा प्रायोजित प्रतियोगिता में अतिथि, खिलाड़ी के साथ रेफरी, तकनीकी पदाधिकारी, पत्रकार, आयोजन समिति से जुड़े सभी को मोमेंटो एवम अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। भारतीय जीवन बीमा निगम ने भी विजेता उपविजेता टीम को ट्रॉफी दिया। पारितोषिक वितरण समारोह का संचालन सारण हैंडबॉल के सचिव सह राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा के साथ सारण हैंडबॉल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह , चेयरमैन हरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव मनोकामना सिंह एवम संत जलेश्वर एकेडमी प्रबंधन ने किया। संबोधित करने वालो में अतिथि प्राचार्या अनुपमा मिश्रा, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया टेक्निकल कमिटी के उप चेयरमैन रामाशंकर शर्मा, बिहार हैंडबॉल के अध्यक्ष पंकज कुमार, बिहार भारोतोलन संघ के महासचिव डा सुरेश प्रसाद सिंह , एल आई सी छपरा के प्रबंधक विमलेश कुमार, एस बी रिजवी, पटना हैंडबॉल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, ई ललित सिंह , विक्की आनंद सहित अन्य थे।
More Stories
वंचित और शोषितों के आवाज के लिए लड़ने वाले हरदेव यादव अमर रहे: सुधांशु रंजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं