पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी
छपरा (सारण)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्न एक्सप्रेस गाड़ियों की रेक संरचना में विभिन्न तिथियों से परिवर्तन किया जायेगा। – 15097/15098 भागलपुर- जम्मूतवी- भागलपुर एक्सप्रेस के रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है। इस गाड़ी में 01 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच के स्थान पर वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच 20 दिसम्बर,2022 से जम्मूतवी से तथा 22 दिसम्बर,2022 से भागलपुर से लगाया जायेगा। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01 एवं पेन्ट्रीकार का 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। 15017/15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस के रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है। इस गाड़ी में 01 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच के स्थान पर वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच 19 दिसम्बर,2022 से गोरखपुर से तथा 21 दिसम्बर,2022 से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लगाया जायेगा। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01 एवं पेन्ट्रीकार का 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी