- शराब माफिया अखिलेश राय के पास मिले ऐसे दस्तावेज की पुलिस का दिमाग भी चकराया
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मोतीहारी के मटिअरवा चौक से छपरा भेजी जा रही स्पिरिट की एक बड़ी खेप पकड़ी गयी है। पुलिस ने कंटेनर जब्त कर उसके उपचालक को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त स्पिरिट की कीमत 70 लाख है। गिरफ्तार उपचालक सुजीत कुमार गया जिले के अतरी थाने के सिरा गांव का रहने वाला है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि अबतक की छानबीन में पता चला है कि स्पिरिट छपरा के किसी बड़े तस्कर की है। उसे असम से सिलीगुड़ी होते चालक छपरा ले जा रहा था। जहरीली शराब कांड को लेकर छपरा में सख्ती के कारण उसे पहाड़पुर (मोतिहारी) के किसी स्थान पर भंडारण करना था। छापेमारी के दौरान कंटेनर का चालक अंधेरे का लाभ उठा फरार हो गया। उसकी पहचान कर ली गयी है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छपरा के स्पिरिट तस्करों के सिंडिकेट से ताल्लुकात रखने वाले पहाड़पुर के तस्करों को भी चिन्हित किया जा रहा है।
एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि शनिवार की रात सूचना मिली थी कि एक कंटेनर स्पिरिट असम से सिलीगुड़ी होते छपरा भेजी जा रही है। सूचना के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। अरेराज से लेकर पहाड़पुर तक पुलिस की टीम सादे लिबास में फैल गयी। इस बीच मटिअरवा के पास एक कंटेनर को तेज रफ्तार से आते देख मटिअरवा चौक पर तैनात पुलिस की टीम ने घेर लिया। पुलिस को देख केबिन से कूद चालक भाग गया। उपचालक पकड़ा गया। कंटेनर को खोला गया तो उसमें बड़े- छोटे ड्राम में सात हजार लीटर स्पिरिट बरामद हुई। इसकी सूचना मिलते ही मोतिहारी व पटना की उत्पाद विभाग की टीम ने भी पहाड़पुर पहुंच गिरफ्तार उपचालक से पूछताछ शुरू कर दी है। छापेमारी में डीएसपी के अलावा पहाड़पुर थानाध्यक्ष अभिवन कुमार दूबे, दारोगा श्रीराम राम सहित कामेश्वर सिंह, विनोद कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार व धनंजय खरवार शामिल थे।
शराब माफिया अखिलेश राय के पास मिले ऐसे दस्तावेज की पुलिस का दिमाग भी चकराया
बिहार में छपरा शराबकांड के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि सारण में पंजाब और बलिया से शराब की खेप लायी गयी थी। इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। इधर, रविवार को एसआइटी ने शराब तस्कर अखिलेश राय उर्फ अखिलेश कुमार यादव को मशरक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके पास से शराब के धंधे से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं।
अखिलेश से मिली कई अहम जानकारी
एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मढ़ौरा अनुमंडल के मशरक और इसुआपुर थाना क्षेत्र में सोनपुर एसडपीओ के नेतृत्व में एसआइटी लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में यह सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अखिलेश के पास से शराब कारोबार कर जुटाये गये दो लाख 17 हजार रुपये भी मिले हैं. अखिलेश की गिरफ्तारी के बाद इस मामले से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते है। इस बीच मशरक और इसुआपुर थाने में जब्त शराब की जांच रिपोर्ट रविवार को आ गयी। इसमें पता चला है कि थाने में जब्त की गयी शराब जहरीली नहीं थी।
शराब माफियाओं के नेटवर्क के करीब पहुंची पुलिस
शनिवार को पुलिस ने शराब माफिया गोपालबाड़ी के अनिल सिंह को गिरफ्तार किया था। दो दिनों में दो अहम गिरफ्तारियों के बाद अब पुलिस को उम्मीद है कि वह जहरीली शराब कांड की सप्लाइ चेन के नेटवर्क के करीब पहुंच चुकी है। जल्द ही पूरे मामले का खुलास हो जायेगा। मालूम हो कि शराब कांड के बाद पुलिस पूरे जिले में ऑपरेशन क्लीन ड्राइव चला रही है। इसके तहत पिछले पांच दिनों में 350 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एसपी संतोष कुमार के अनुसार गिरफ्तार लोगों में से आठ लोग ऐसे हैं, जिनके माध्यम से जहरीली शराब की खेप लाने वालों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव