- मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत मशरख एवं इसुआपुर थाना अंतर्गत एवं आसपास के कई गाँवों में संदिग्ध स्थिति में हुई मृत्यु के संदर्भ में दर्ज कांडों के त्वरित अनुसंधान एवं गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में गठित SIT द्वारा की जा रही है लगातार छापामारी।
- Operation “Clean Drive” के तहत थानाध्यक्ष एवं चौकीदारों को शराब बेचेन या पीने के लिए संग्रहित करने वाले एक-एक घर को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। Operation “Clean Drive” अगले आदेश तक निरंतर चलता रहेगा।
- प्रशासनिक पदाधिकारियों, कर्मियों के साथ डोर टू डोर सर्वे एवं जागरूकता अभियान भी जारी।
- दिनांक 17 एवं 18.12.22 को मद्यनिषेध विशेष समकालीन महाअभियान के दौरान 26 भट्ठी ध्वस्त कर 12155 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया है।
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत 13 से 14 दिसम्बर 2022 को मशरख थाना एवं इसुआपुर थाना क्षेत्रों एवं आसपास के कई गाँवों में कई व्यक्तियों के संदिग्ध स्थिति में मृत्यु होने एवं कई के ईलाजरत होने की सूचना प्राप्त होने पर मशरख थाना एवं इसुआपुर थाना में कांड दर्ज कर कांड के त्वरित अनुसंधान एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित SIT द्वारा 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। साथ हीं SIT द्वारा इस मामले में 17 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की जा रही है। गठित SIT द्वारा अबतक इस मामले में शराब तस्कर अनिल सिंह पिता ललन सिंह, सा० गोपालवारी, थाना मशरख एवं अखिलेश राय उर्फ अखिलेश कुमार यादव, पिता लखराज राय, सा०-तुरकी, थाना-पानापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। दोनों शराब तस्कर का अपराधिक इतिहास पूर्व के प्रेस विज्ञप्ति में जारी किया जा चुका है।
साथ हीं पूरे जिले में मद्यनिषेध विशेष समकालीन महाअभियान लगातार जारी है तथा घटना के उपरान्त पिछले 06 दिनों में 350 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 7064.99 लीटर शराब बरामद किया गया है। साथ हीं दिनांक 17 एवं 18.12.22 को मद्यनिषेध विशेष समकालीन महाअभियान के दौरान 26 भट्ठी ध्वस्त कर 12155 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया है। इस माह दिनांक 01.12.22 से 19.12.22 तक सारण जिला पुलिस द्वारा मद्यनिषेध अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 181 कांड दर्ज कर 729 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई तथा 20422.29 लीटर शराब एवं 24 वाहन को जप्त किया गया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में 01 जनवरी 2022 से 19 दिसम्बर 2022 तक सारण जिला पुलिस द्वारा मद्यनिषेध अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 3539 कांड दर्ज कर 9369 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई तथा 195674 लीटर शराब एवं 677 वाहनों को जप्त किया गया है तथा इस प्रकार पूरे वर्ष में सारण जिला पुलिस द्वारा मद्यनिषेध अंतर्गत लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है।
मद्यनिषेध कानून के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले एवं संदिग्ध आचरण के आरोप में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरूद्ध लगातार अनुशासनिक/ विधिक कार्रवाई की जाती है। इस वर्ष 2022 में अबतक कुल 22 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनिक/ विधिक कार्रवाई की गई है जिसमें कई को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि सारण जिला पुलिस में वर्ष 2016 से अबतक कुल 47 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनिक/ विधिक कार्रवाई की गई है, जिसमें से 08 पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी को सेवा से बर्खास्त भी किया गया है। इस प्रकरण में अबतक कुल 02 थानाध्यक्ष (मशरख थाना एवं इसुआपुर थाना) एवं 04 चौकीदार/ दफादार (मशरख थाना – 02 एवं इसुआपुर थाना-02) को निलंबित किया जा चुका है तथा कईयों से अनुशासनिक/ विभागीय/ विधिक कार्रवाई के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है तथा कईयों के विरूद्ध जाँच जारी है।
सभी जिलावासियों से अपील है कि शराब या किसी अन्य मादक पदार्थों का सेवन न करें यह कानूनन जुर्म है तथा स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक के साथ-साथ जानलेवा भी हो सकता है अगर किसी व्यक्ति/ कारोबारी के द्वारा शराब/ स्प्रीट आदि पीने या बेचने के लिए संग्रहित किया गया है तो उसे अविलंब नष्ट कर दें नहीं तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है तथा आपके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
Operation “Clean Drive” के तहत थानाध्यक्ष एवं चौकीदारों को शराब बेचेन या पीने के लिए संग्रहित करने वाले एक-एक घर को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। Operation “Clean Drive” अगले आदेश तक निरंतर चलता रहेगा। प्रशासनिक पदाधिकारियों/ कर्मियों के साथ डोर टू डोर सर्वे एवं जागरूकता अभियान भी लगातार जारी है। जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा वरीय पदाधिकारियों के अनुश्रवण में पुलिस पदाधिकारी/ दण्डाधिकारियों एवं मेडिकल स्टाफ/ अन्य विभागों के पदाधिकारियों/ कर्मियों की पंचायतवार व थानावार/ प्रखंडवार संयुक्त टीम बनाकर संयुक्त रूप से सर्वे एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आप सभी से अनुरोध है कि अगर कोई कहीं शराब पीने या अन्य कारण से बीमार है या किसी के पास सेवन/ बिक्री हेतु शराब/ स्प्रीट भंडारित होने की सूचना है तो सर्वे टीम को अथवा जिला आपातकालीन नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं0 06152- 245023 तथा पुलिस नियंत्रण (गोपनीय शाखा) के दूरभाष सं० 06152-232307 पर अविलंब सूचित करें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा