राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। छपरा में एक विवाहिता की शादी के दो सप्ताह बाद ही उसके प्रेमी द्वारा अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है। मामला छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र के फतपुरा गांव की बताई जाती है। जहां शादी के दो सप्ताह बाद ही लड़की के प्रेमी ने अपने एक मित्र के साथ मिलकर लड़की को अपहरण कर अपने साथ लेकर चला गया है। इस संबंध में अपहृता के पति ने मंटू कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उसकी शादी इसुआपुर के अगौथर गांव निवासी नागेंद्र राय की पुत्री रीमा कुमारी के साथ गत 07 दिसम्बर 2022 को हुई थी। शादी के बाद उसकी पत्नी घर आई और यहां सही सलामत से रहने लगी। इसी बीच 14 दिसम्बर को उसकी पत्नी शौच करने के लिए गई, जो काफी देर बाद भी वापस नहीं आई। जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई औऱ इसकी सूचना उसने अपने ससुर वालों को भी दिया। जब ससुराल के लोग खोजबीन किये तो पता चला कि अगौथर गांव के शिवराज सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार अपने एक सहयोगी शंकर राय के पुत्र आकाश कुमार यादव के साथ मिलकर शादी करने की नीयत से उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया है। जब पीड़ित व्यक्ति बिट्टू और आकाश के घर पूछताछ करने गया तो उसके परिवार सदस्यों ने गाली गलौज करते हुए उसे वहां से भगा दिए। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव