राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। स्थानीय थाना पुलिस ने शराब धंधेबाजों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी से शराब माफियाओं में हड़कम्प मची हुई है।पुलिस ने बीते रात्री बिभिन्न गांव कस्बों में शराब माफियाओं के ठिकाने पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया तथा तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेजा।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया की गिरफ्तार धंधेबाज ख़ोरी पाकर गोविंद गांव के गुड्डू प्रसाद व संजीव कुमार है जबकि मनौरपुर गांव के जगदीश सिंह शामिल है तीनो को गिरफ्तार कर पुलिस ने छपरा जेल भेज दिया।इन्हने बताया कि ख़ोरी पाकर गोविंद कौशल विकास केंद्र के समीप लिटी मिट के दुकान के सहारे देशी शराब की तस्करी की जाती थी।जहा पुलिस ने छापेमारी कर जर्किन डब्बा डिक्की झोला में रखा 122.400 मिली लीटर देशी शराब बरामद किया है वही मनौरपुर में धंधेबाज 5 लीटर डिब्बा में शराब लेकर जा रहा था।पुलिस को देखते ही भागने लगा,पुलिस ने खदेड़कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा