राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। स्नातक पार्ट टू सत्र 2019-22 परीक्षा-2021 तथा पार्ट टू के स्पेशल परीक्षा अंतर्गत सब्सिडियरी एवं जेनरल कोर्स व वोकेशनल कोर्स की परीक्षा में भी नकल के खिलाफ विवि की सख्ती जारी है। सोमवार को सारण प्रमंडल अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से कुल 4 परीक्षार्थियों के निष्कासन की सूचना मिली। जेपीविवि के पीआरओ प्रो.हरिश्चंद ने बताया कि सोमवार को सब्सियडरी, जेनरल कोर्स की परीक्षा के दौरान सीवान से 1 तथा गोपालगंज के विभिन्न केन्द्रों से कुल 3 परीक्षार्थी को नकल करते पकड़े जाने पर उन्हें शेष परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। सोमवार को फर्स्ट सिटिंग में 9 से 12 बजे तक सब्सिडियरी व जेनरल कोर्स अंतर्गत केमिस्ट्री का सेकेंड पेपर तथा सेकेंड सिटिंग में 1 से 4 बजे तक मैथेमेटिक्स के सेकेंड पेपर की परीक्षा आयोजित की गई। उधर सोमवार को वोकेशनल कोर्स की परीक्षा पीसी साइंस कॉलेज मंे आयोजित की गई। वोकेशनल कोर्स अंतर्गत सिर्फ फर्स्ट सिटिंग में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी