राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक बोर्ड परीक्षा-2023 के आयोजन के लिए शिड्यूल जारी कर चुका है। उधर समिति ने परीक्षा शिड्यूल जारी करने के साथ ही छात्राें के तैयारी के लिए मॉडल पेपर व मॉडल प्रश्न पत्र विवि की अधिकृत बेवसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षार्थी बेवसाइट से मॉडल प्रश्नपत्र डाउनलोड कर अपनी तैयारी की पड़ताल कर सकते हैं। इस बार समिति प्रश्नपत्र के पैटर्न में कुछ बदलाव भी किया है। इस बार 2023 की वार्षिक परीक्षा सभी खंडो में दोगुने प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन छात्रों को उनमें से आधे का ही जवाब देना होगा। वार्षिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव, शॉट क्वैश्चन व लांग क्वैश्चन में भी ऑप्शन की संख्या दुगुना कर दिया गया है। मैट्रिक में साइंस सब्जेक्ट क्वैश्चन 35 पेज का होगा, वहीं संस्कृत सब्जेक्ट का 21 पन्ने का क्वैश्चन पेपर होगा। बताते चलें की मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा आगामी 14 से 22 फरवरी के बीच आयोजित होगा। बोर्ड परीक्षा के ऑब्जेक्टिव क्वैश्चन के लिए एक अंक तथा शॉट क्वैश्चन के लिए 2 अंक तथा लांग टाइप क्वैश्चन के लिए 5 अंक निर्धारित रहेगा। ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल 80 क्वैश्चन रहेंगे जिसमें से परीक्षार्थी को मात्र 40 प्रश्नों का जवाब देना होगा। वहीं शॉट टाइप कुल 20 क्वैश्चन पूछे जाएंगे जिसमें से मात्र 10का जवाब देना होगा। लांग टाइप 6 क्वैश्चन में से 3 का जवाब देना होगा। मैट्रिक में मैथ सब्जेक्ट में 138 क्वैश्चन होंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा