राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के मंझोपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 5 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है। इस संबंध में एएसआई अगस्त कुमार सिंह ने एक प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें मंझोपुर गांव निवासी देवनाथ राम को आरोपित किया है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मोहम्मद शोएब आलम ने बताया कि सूचना मिली कि आरोपी अपने भुसावल बेढी में शराब बिक्री के लिए छुपा कर रखा हुआ है। सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा। जिसे पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया लेकिन वह भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों के समक्ष जब उसके भुसावल को चेक किया गया तो एक प्लास्टिक के गैलन में 5 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया। पुलिस मामले में आरोपी धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प