राष्ट्रनायक न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर।
छपरा (सारण)। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-प कड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 16 दिसम्बर, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, से प्राप्त सूचना पर गाड़ी सं. 01026 में दो बच्चियां की आयु 08 व 02 वर्ष चढ़ गयी परन्तु उसके माता- पिता अत्यधिक भीड़ के कारण गाड़ी में नहीं चढ़ सके है गाड़ी के औंड़िहार स्टेशन आगमन पर रेलवे सुरक्षा बल, औंड़िहार द्वारा बच्चियों को उतार कर मऊ पोस्ट भेजा गया और उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। । 16 दिसम्बर, 2022 को मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, थावे ने गाड़ी संख्या- 15113 से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर थावे पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। । 16 दिसम्बर, 2022 को मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी सिटी द्वारा गाड़ी संख्या-14017 के वाराणसी सिटी आगमन पर एक महिला को उसके बच्चे के लिये दूध उपलब्ध कराया गया। 18 दिसम्बर, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल मऊ द्वारा 14650 के मऊ स्टेशन आगमन पर एस.ई. श्रेणी कोच से 29 कार्टून में 348 अदद विभिन्न ब्राण्ड का अमानक पानी का बोतल लावारिस हालत में बरामद किया गया। जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु मऊ पोस्ट को सुपुर्द किया गया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण