राष्ट्रनायक न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर।
छपरा (सारण)। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में मानवीय सहायता के अन्तर्गत 19 दिसम्बर,2022 को गाड़ी संख्या-15010 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा प्रसव पीड़ा से परेशान एक महिला यात्री की सहायता कर महिला यात्रियों के सहयोग से सकुशल प्रसव कराया गया । महिला यात्री को जन्म लिये जुड़वा बच्चे के साथ शोहरतगढ़ स्टेशन पर एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया। 19 दिसम्बर, 2022 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष,वाराणसी की सूचना पर गाड़ी संख्या-11055 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा यात्री का छूटा हुआ एक बैग प्राप्त कर भटनी पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया । मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष,लखनऊ की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, ऐशबाग द्वारा गाड़ी संख्या-19715 से यात्री का छूटा हुआ एक बैग प्राप्त कर ऐशबाग पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया । 19 दिसम्बर,2022 को रेलवे सुरक्षा बल,काठगोदाम द्वारा गाड़ी संख्या-12040 से यात्री का छूटा हुआ सामान बरामद कर काठगोदाम पोस्ट पर जमा किया गया,जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया ।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण