राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखण्ड में रबी फसल के सीजन में किसानों को पर्याप्त यूरिया खाद मुहैया कराने का वादा करने वाली सरकार और प्रशासन के वादे खोखले साबित हो रहे हैं। आलम यह है कि मशरक में यूरिया का जबरदस्त संकट बना हुआ है। जितनी खाद किसानों को चाहिए उतनी उन्हे नही मिल पा रही है। किसान अहले सुबह ही किसान लम्बी लम्बी लाइनें लगा इंतजार कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से यह समस्या ज्यादा हो रही है।किसानो को उनकी आवश्यकता के अनुसार यूरिया खाद नही मिल रहा है। रबी फसल में पानी छोड़ रहे किसानों को अब यूरिया की जरूरत है, लेकिन यूरिया संकट के कारण किसानों का फसल चक्र बिगड़ रहा है। किसानों का कहना है कि सरकार ने जरूरत के मुताबिक पहले से भंडारण नहीं किया, इस वजह से हालात बिगड़े हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा