- आधा दर्जन नामजद एवं चार अज्ञात को किया गया आरोपित
- आर्म्स एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुटी पुलिस
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पूर्व के विवाद को लेकर गांव के ही लोगों द्वारा हथियार लहराते हुए गाली- गलौज करने के मामले में बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई गई है। मामला थाना क्षेत्र के हरपुर गौशाला का है। मामले में आधा दर्जन नामजद एवं चार अज्ञात को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में राणा प्रताप सिंह ने गांव के ही विनय सिंह, उमेश सिंह, विनित सिंह, मनीष सिंह आदि को नामजद कर बताया है कि मेरा छोटा भाई उदय प्रताप सिंह (बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर) अपने चचेरे भाई हरेराम सिंह के साथ अपने बथान में मवेशी देखने गया था। तभी उक्त नामजद अवैध हथियार के साथ पहुँच मेरे भाई को जान मारने की नीयत से पकड़ने का प्रयास करने लगे। तबतक मेरा भाई किसी तरह से भगकर घर पहुँचा और दरबाजा बंद कर छत पर चढ़ गया। इस बीच सभी नामजद वहाँ भी पहुँच दरबाजा पीटते हुए गाली-गलौज करने लगे। हल्ला की आवाज पर आसपास के लोग जुटे तब आरोपित चले गए। आर्म्स एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव