राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव में रात्रि में सोए अवस्था में घर से पेटी चोरी कर भाग रहे पड़ोसी को पकड़ने पर मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त गांव निवासी गौरी साह की पत्नी सुमित्रा देवी ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि रात्रि में वह सपरिवार सोए हुई थी। मध्य रात्रि में शौच के लिए निकली तो देखी की पड़ोसी सत्येन्द्र साह उसके घर से गहना की पेटी उठाकर ले जा रहे है। जब वह शोर मचाई तो आरोपी उसे पकड़कर मारपीट करने लगा और कपड़ा फाड़ कर निर्वस्त्र कर दिया। आवाज सुनकर बचाने आई उसकी सास तो वह दोनों को धक्का देकर भाग निकला। उसके बाद सत्येन्द्र साह, सत्यलाल साह, सोनू साह, रामु साह, सीटू कुमार, हेवंती देवी, लालपति देवी, अंकिता देवी सभी एक राय होकर मारपीट करने लगे। गांव के लोग जब बचाने आये तो उनलोगों के साथ भी मारपीट किया गया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी