- शिक्षक नसीम अख्तर के प्रयास से प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। छात्र छात्राओं में गणित विषय के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने तथा प्रतिभा के आधार पर उन्हें प्रोत्साहित कीए जाने के उदेश्य से सारण जिले के नगरा प्रखण्ड मे स्थित सरकारी विद्यालय बी बी राम उच्च विद्यालय नगरा सारण में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में गणित प्रतियोगिता एस एम ओ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक व राजकीय पुरस्कार प्राप्त गणित शिक्षक नसीम अख्तर ने कहा कि यह प्रतियोगिता पूर्ण रूप से निःशुल्क थी। जिसमें विद्यालय के ही वर्ग नौवीं से लेकर बारहवीं तक के छात्र छात्राओं ने काफी संख्या में भाग लिया। परीक्षा ऑफलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न के आधार पर विद्यालय को ही केन्द्र बनाकर संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र की प्रक्रिया 8 दिसम्बर से प्रारंभ कर 18 दिसम्बर तक रखी गई थी। छात्र छात्राओं ने प्राप्त आवेदन पत्र को भरकर लॉन्च बाद कतारबद्ध तरीके से जमा कर उसी समय अपना प्रवेश पत्र प्राप्त किया था। प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी शिक्षकों के बीच पद का बटवारा करते हैं। छात्र छात्राओं को सीट प्लान के मुताबिक विक्षण कार्य में ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें श्री अवनी कुमार को परीक्षा नियंत्रक व विष्णु कुमार को सह संयोजक बनाया गया था। श्री अख़्तर द्वारा इस तरह का प्रयास निरंतर प्रतिवर्ष विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से गणित दिवस पर किया जाता रहा है परंतु यह प्रयास 2012 के बाद 2022 में भव्य स्तर पर दूसरा हैं। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं अर्थात् प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को गणित दिवस 22 दिसम्बर को मोमेंटो, सर्टिफिकेट, किताब से सम्मानित किया जाएगा जबकि दस सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल, सर्टिफिकेट, लेखनी द्वारा सम्मानित किया जाएगा । बात के दौरान श्री अख़्तर ने कहा कि कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा छात्र छात्राओं को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करती है और उनके लिए प्रेरणा का काम करती है। सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा यह है कि छात्र प्रतिस्पर्धा का प्रबंधन करना सीखते हैं, जिसका वे निश्चित रूप से बाद में जीवन में सामना करने जा रहे हैं। परीक्षा के सफल संचालन में विद्यालय के प्राचार्य व सभी शिक्षकों मनोज कुमार द्विवेदी, मानवेंद्र प्रसाद सुमन, मणिकांत तिवारी, राजीव कुमार चौधरी, सोनू कुमार, नौशाद अहमद, संतोष कुमार, दिलीप कुमार, संजीव कुमार, अनील कुमार राम, पूनम कुमारी, धर्मेंद्र कुमार पांडेय, बलराम जी साह, प्रवीण कुमार,आशा चौहान, विजया कुमारी, ममता कुमारी, किश्वरी, शालिनी कुमारी, स्मृति कना, अख़्तर जहां खानम प्रशांत कुमार सोनी, ओमप्रकाश गुप्ता, नूर आलम, निहाल कुमार पांडेय की भूमिका सराहनीय रही।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव