राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि 23 एवं 24 दिसम्बर को आयोजित होने वाले तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का आयोजन जिला मुख्यालय के दस परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होना है। परीक्षा में कुल 4684 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के सफल संचालन हेतु सशस्त्र पुलिस बल, महिला पुलिस बल, केन्द्र पे्रक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो परीक्षा के समाप्ति के उपरांत तक केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था को संधारित करेंगे। जिलाधिकारी के द्वारा परीक्षा के सफल संचालन में प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं कर्मीगण को विषेष सर्तकता बरतते हुए अपनी जवाबदेही निभाने हेतु सख्त निर्देश दिया गया है। सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वे सीट प्लान इस तरह करेंगे कि परीक्षार्थी के बीच की दूरी कम से कम तीन फीट आवश्यक हो तथा उसकी एक प्रति परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करेंगे ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक जानकारी मिल सके। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त कराने हेतु परीक्षा केन्द्र के आस-पास के फोटो स्टेट दुकान, कम्प्यूटर सेंटर, कोचिंग संस्थान, साईबर कैफे, होटल, धर्मशाला, लॉज आदि की जाँच एवं निगरानी करने का निदेष दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा को परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निदेष दिया गया है। प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाये जाने की संभावना को देखते हुए ऐसे लोगों को चिहिन्त कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा