राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। किसानों ने रवि फसल की खेती कर चुके है ,कई किसानों ने रवि फसल के पटौनी कर खाद् के लिए दुकान का चक्कर लगा रहे है।जिससे किसानों में आक्रोस है।यूरिया खाद् के किल्लत से आक्रोसित बीडीसी सदस्य व किसानों ने गुरुवार को प्रखण्ड मुख्यालय के ई किसान भवन के समक्ष रोष पूर्ण प्रदर्शन किया।जिसका नेतृत्व बीडीसी प्रतिनिधि पिन्टू कुमार उर्फ बिट्टू तिवारी ने किया।इनका आरोप है कि अधिकारी और खाद बीज दुकानदारों के मिली भगत से अमनौर में यूरिया खाद का कालाबाजारी जारी है।यूरिया खाद नही मिलने से किसान दुकानदार के दर दर भटक रहे है ।दुकानदार किसानों से एक बोरा यूरिया के लिए सात सौ से आठ सौ रुपया का उगाही कर रहे है।वही सरपँच रणधीर कुमार ने आरोप लगाया की किसान खेतो में रवि फसल उगाए हुए है यूरिया के नही मिलने से फसल खराब हो रहा है।वार्ड अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारी अपने चेहते को केवल यूरिया उपलब्ध करा रहे है आम किसान दर दर भटकने को मजबूर है।प्रदर्शन करियो ने बीडीओ से मिलकर लिखित शिकायत किया।जिसमें यूरिया खाद की किलत से किसानों को हो रही परेशानी के सम्बंध में ध्यान आकृष्ट कराया।वही इस सम्बंध में कृषि पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने आरोप को बेबुनियाद बताया।कहा प्रत्येक दिन यूरिया की खेफ आ रहा है।कम आ रहा है पर किसानों के बीच किल्लत नही है।प्रत्येक दिन घूम घूम कर मैं इसका रिपोर्ट लेता हूं।कोई किसान अब तक शिकायत नही किए थे।प्रदर्शन करने वालो में बीडीसी मुन्ना चौहान,अब्बास अंसारी,नवल किशोर सिंह,धीरज कुमार,अभिषेक कुमार,शैलेश कुमार तिवारी काका,लाल झड़ी देवी,बिनोद कुमार तिवारी,बबन उपाध्याय,मयंक सिंह,मनीष विशाल समेत दर्जनों बीडीसी सदस्य किसान मौजूद थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव