राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस पर गुरुवार को कक्षा 3 से 5 के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान गणित विषय से संबंधित गतिविधियों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। विद्यालय स्तर पर शिक्षकों व बच्चों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों व विद्यालयों में उपलब्ध शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) किट अभिभावकों के समक्ष प्रदर्शन किया गया। अभिभावक से उनके बच्चों की सामान्य उपलब्धि की भी जानकारी दी गई। वहीं अभिभावकों से भी विद्यालय के सफल संचालन व अन्य विषयों पर सलाह ली गई। इस अवसर पर कन्या प्राथमिक विद्यालय कर्णपुरा के प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर की प्रधानाध्यापिका अनीता पांडेय, कन्या मध्य विद्यालय एकमा के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह ने अपने-अपने विद्यालयों में आयोजित संगोष्ठी में अभिभावकों से बच्चों में घर पर पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया। इस संगोष्ठी में गौसपुर स्कूल की एचएम अनीता पांडेय, शिक्षक दिग्विजय गुप्ता, योगेश कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह, छविनाथ मांझी, कृष्ण कुमार चतुर्वेदी, विभाग कुमारी, प्रशांत पांडेय, राज मोहम्मद अंसारी के अलावा बच्चों के अभिभावक शामिल हुए।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव