राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सामुदायिक स्वास्थ्य के मीटिंग हांल में गुरुवार को कुव्यवस्था के बीच एफआईपीभी टीका का प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण में 80 आंगनबाड़ी सेविकाओं को बुलाया गया था। जबकि बैठने के लिए मात्र 40 कुर्सियां लगी थी।भीड़ बढने पर दो मरीज वेड को लगाया गया। जिसपर दर्जनों सेविका जैसे तैसी बैठी। जबकि दर्जनों सेविकाओं को दरवाजे के पास खड़े होकर 2 घंटे तक अफरातफरी के माहौल में प्रशिक्षण लेने को मजबूर होना पड़ा। जिसे लेकर सेविकाओं में नाराजगी दिखी। इस मामले में सीएचसी के मैनेजर अमीत आर्यन ने बताया कि प्रशिक्षण में अमुमन आंकड़े के मुताबिक उपस्थिति नहीं होती है।जिस कारण संख्या को बढाया गया था।कमरे की क्षमता 40 कुर्सी की ही है,जबकि गुरुवार को तीन सिफ्टो में 80 – 80 की संख्या में सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक कुमुद रंजन, अमीत कुमार और बीसीएम लवकुश द्वारा एफआईपीबी टीकाकरण के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा