राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सामुदायिक स्वास्थ्य के मीटिंग हांल में गुरुवार को कुव्यवस्था के बीच एफआईपीभी टीका का प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण में 80 आंगनबाड़ी सेविकाओं को बुलाया गया था। जबकि बैठने के लिए मात्र 40 कुर्सियां लगी थी।भीड़ बढने पर दो मरीज वेड को लगाया गया। जिसपर दर्जनों सेविका जैसे तैसी बैठी। जबकि दर्जनों सेविकाओं को दरवाजे के पास खड़े होकर 2 घंटे तक अफरातफरी के माहौल में प्रशिक्षण लेने को मजबूर होना पड़ा। जिसे लेकर सेविकाओं में नाराजगी दिखी। इस मामले में सीएचसी के मैनेजर अमीत आर्यन ने बताया कि प्रशिक्षण में अमुमन आंकड़े के मुताबिक उपस्थिति नहीं होती है।जिस कारण संख्या को बढाया गया था।कमरे की क्षमता 40 कुर्सी की ही है,जबकि गुरुवार को तीन सिफ्टो में 80 – 80 की संख्या में सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक कुमुद रंजन, अमीत कुमार और बीसीएम लवकुश द्वारा एफआईपीबी टीकाकरण के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव