राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन एवं अवैध बालू के खनन, परिवहन, भण्डारण आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए विगत सप्ताह 21 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाकर कुल 46 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल – 04, स्कार्पियो -01, ट्रैक्टर- 06, ट्रक-01 तथा 292.75 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया। इस दौरान डेरनी थानान्तर्गत वर्ष 2021 के सितम्बर माह में ग्राम जितवारपुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से हुई लूट की घटना में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त रोहित कुमार सिंह, उर्फ रोहित सिंह, पिता बसंत कुमार सिंह, सा० सुतिहार, थाना डेरनी, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया। पिछले 24 घंटों में दिनांक 21.12.2022 को विशेष अभियान चलाकर कुल 25 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 6800 लीटर पाश / अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया। 21 दिसम्बर को ग्राम छित्रसेनपुर निवासी विजय कुमार महतो की अपहरण में शामिल अभियुक्त 1. गौरव कुमार सिंह, पिता दिग्विजय सिंह, सा० दुधैला मठ, थाना सोनपुर, 2. दारोगा सिंह, पिता राजदेव सिंह, सा० दुधैला मठ परवेजाबाद थाना सोनपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार कर 01 स्कार्पियो एवं 02 मोटरसाईकिल जप्त किया गया। 21 दिसम्बर को परसा थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर मिर्जापुर से छापामारी कर 138.75 लीटर विदेशी शराब जप्त कर 01 शराब कारोबारी चम्पा देवी पति शिवजी सिंह, सा० मिर्जापुर, थाना परसा, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया। 21 दिसम्बर को कोपा थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर चतरा चेमरी छापामारी कर 50 लीटर देशी शराब जप्त कर 05 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन