राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नं)- सह- जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत द्वितीय चरण में 28 दिसंबर 2022 को होने वाले नगर निगम चुनाव कार्य में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम मशीन के कमिश्निंग कार्य का निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय के द्वारा उपस्थित नगर निगम छपरा के चुनाव कार्य हेतु बनाए गए नगर निगम छपरा के निर्वाची पदाधिकारी- सह- उप विकास आयुक्त सारण अमित कुमार को मतदान के तैयारियों के निमित्त आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (न) महोदय के द्वारा बताया गया कि दूसरे चरण में नगर निगम छपरा एवं नगर पंचायत, कोपा, माँझी एवं मशरख में मतदान दिनांक 28 दिसम्बर को होगा एवं मतगणना 30 दिसम्बर को निर्धारित समय पर होगा। मतदान पूर्वाह्न 07ः 00 बजे से 05ः 00 तक होगा। प्रथम चरण की तरह ही दूसरे चरण का मतदान कार्य शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाएगा। नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने एवं विधि- व्यवस्था बनाये रखने हेतु नगर निकाय वार, वार्डवार सेक्टर से संबद्ध मतदान केन्द्रों के लिए सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को बिना भय अथवा दबाव के मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन