राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के बगही गांव में बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट और झगड़ा के बाद एक व्यक्ति के धान की बोझा में आग लगाकर फसल जला देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति बगही गांव निवासी जितेंद्र राय ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही धर्मनाथ राय और उनके पुत्र सत्येंद्र कुमार यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि आरोपी पूर्व के विवाद को लेकर उसके पलानी के बगल में रखे गए 50 बोझा धान के फसल में आग लगा दिए। बगल के पलानी में सोए उसके पिता विश्वनाथ राय और उसका छोटा भाई राजू कुमार बोझा जलता हुआ प्रकाश देख कर उठे और हल्ला किए तो देखे कि धर्मनाथ राय हाथ में किरासन तेल का गैलेन लिए हुए हैं, और उनका पुत्र सत्येंद्र कुमार यादव हाथ में लुकारी मशाल लेकर भाग रहा है। पीड़ित व्यक्ति ने धान के बोझा में आग लगाने से 7 हजार रुपये क्षति बताई है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी