राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मशरक नगर पंचायत चुनाव को लेकर मशरक महाविद्यालय के प्रांगण में नगर पंचायत क्षेत्र के सभी बीएलओ को शनिवार को मतदाता पर्ची का विरण किया गया मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह भूमी सुधार उप समाहर्ता रवि शंकर शर्मा समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर प्रतिनियुक्त बीएलओ को मतदाता पर्ची दे दी गई है जो सभी बूथों के बीएलओ के द्वारा मतदाताओं के बीच पर्ची का वितरण किया जाएगा। मतदाताओं के बीच पर्ची का वितरण कर देने से मतदाताओं को अपने सम्बंधित बूथ से मतदान करने में काफी सहूलियत होगी।बता दें कि मतदाता पर्ची का वितरण प्रशासन के द्वारा सम्बंधित बूथ के बीएलओ के माध्यम से सभी वोटरों के बीच दिया जाता है ताकि मतदान करने के दिन मतदाताओं को मतदान केंद्र व क्रमांक संख्या का आसानी से पता चल जाय। वही कुछ बीएलओ के द्वारा मतदाता पर्ची बांटने का कार्य भी शुरू कर दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा