- गणित ओलंपियाड के संयोजक है शिक्षक नसीम अख्तर
- पुरस्कार व सम्मान पाकर गदगद हुए छात्र- छात्राएं
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। हमारे जीवन में गणित का महत्वपूर्ण स्थान है जिसके प्रति छात्र छात्राओं में किसी कारणवश डर बना रहता है। इसको दूर करने हेतु अर्थात् डर को आश्चर्य में परिवर्तित करने के उद्देश्य से जिला के नगरा प्रखण्ड के बी बी राम उच्च विद्यालय नगरा सारण के गणित शिक्षक व राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नसीम अख्तर ने अपने विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के जन्मदिन के अवसर पर गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता ( एस एम ओ) का आयोजन कर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, की मधुरतम प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के दौरान संयोजक नसीम अख्तर के द्वारा जीवन के हर क्षेत्र में गणित के महत्व को समझाते हुए बताया गया कि गणित की सबसे बड़ी लेब्रोटरी मस्तिष्क होता है। मानव जीवन में जन्म से लेकर मृत्यु तक गणित का बहुत महत्व है। गणित के धन और ऋण की तरह हमारे जीवन में उतार चढाव आते हैं इससे हमें घबराना नहीं चाहिए। उन्होंने एस एम ओ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर ही पूर्ण रूप से निःशुल्क आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 300 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में कुल 25 बहुविकल्पी प्रश्न थे जिसके 50अंक निर्धारित किए गए थे। छात्र छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने के पूर्व ही उनके प्रवेश पत्र निर्गत कर दिया गया था। सीट प्लान के मुताबिक विद्यालय के प्रत्येक रूम में शिक्षकों की ड्यूटी भी विक्षण कार्य हेतु लगाई गई थी। उक्त कार्य हेतु विद्यालय के शिक्षक श्री अवनी कुमार सिंह को परीक्षा नियंत्रक व श्री विष्णु कुमार को सहसंयोजक बनाया गया था। उन्होंने बताया की प्रतिभावान प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के अलावे ग्यारह सांत्वना पुरस्कार द्वारा भी छात्र छात्राओँ को सभी शिक्षकों द्वारा सम्मानित गया। पुरस्कार प्राप्त करने के उपरांत छात्र छात्राओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि 22 दिसम्बर 1887को विश्वविख्यात भारत के महान् गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन का जन्म मद्रास से लगभग 400किमी दूर इरोड नगर में हुआ था। उन्ही के जन्म दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं को श्री निवास रामानुजन के कार्योँ, शोधों एवं रामानुजन संख्या की भी जानकारी देते हुए कहा कि 1729 को रामानुजन संख्या कहा जाता। विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उनके जीवनी पर छात्र छात्राओं के बीच प्रकाश डाला।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं की सूची :
- प्रथम स्थान- उज्ज्वल कुमार शर्मा
- द्वितीय स्थान – अतुल कुमार
- तृतीय स्थान – रानी कुमारी
सांत्वना पुरस्कार :
- मनीष कुमार शर्मा,
- रवि कुमार साह,
- राबिया खातून,
- निशा कुमारी,
- प्रियांशु कुमारी,
- अमित कुमार,
- नवीन कुमार,
- गुड़िया कुमारी,
- अजीत कुमार,
- रोहित कुमार,
- अजीत कुमार।
इस मौके पर प्राचार्य सह शिक्षको में मनोज कुमार द्विवेदी, नीता कुमारी, मणिकांत तिवारी, मानवेंद्र प्रसाद सुमन, राजीव कुमार चौधरी, सोनू कुमार, अवनी कुमार सिंह, संतोष कुमार, पूनम कुमारी,आशा चौहान, अनील कुमार राम, ममता कुमारी, नौशाद अहमद किश्वरी, शालिनी कुमारी, हैप्पी श्रीवास्तव, संजीव कुमार, स्मृति कना, बेबी सिंह,अख़्तर जहां खानम, तारिक आलम, संतोष कुमार,गौतम ठाकुर, धूपनाथ साह, प्रशान्त कुमार सोनी एवं सैकड़ो में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव