राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। छपरा स्थित जिला स्कूल के प्रांगण में पुरानी पेंशन की बहाली एवं ठीका-संविदा के समाप्ति की मांग को लेकर अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय नेता सह बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री शशिकांत राय के नेतृत्व में शिक्षक कर्मचारी जागरूकता अभियान के तहत राज्य महासंघ का प्रतिनिधिमंडल सारण की ऐतिहासिक धरती पर पहुंचा। महासंघ से जुडे संघीय पदाधिकारियों ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सारण प्रमंडल के प्रमंडलीय मंत्री उपेन्द्रनाथ पाण्डेय ने की जबकि संचालन बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू’ ने किया। पुरानी पेंशन को लेकर सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महासचिव शशिकांत राय ने कहा कि पुरानी पेंशन केंद्र सरकार को हर हाल में लागू करना होगा। यह शिक्षक कर्मचारियों केभविष्य से जुडा हुआ है। अगर आनेवाले लोकसभा चुनाव के पूर्व केन्द्र की सरकार एनपीसी को रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो आनेवाले चुनावी वर्ष में देश भर के शिक्षक कर्मचारियो के आक्रोश का खामियाजा भुगतना पडेगा। वही सभा को राज्य महासंघ के उपाध्यक्ष विपणन बिहारी राय एवं कोषाध्यक्ष बीके मेहता ने भी शिक्षक कर्मचारियों को सरकार के गलत आर्थिक नीतियों के विरुद्ध लडने के लिए तैयार रहने को कहा।
सभा को मुख्य रूप से बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई-सारण के जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव, जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश गिरि, अनिल मिश्रा, सनत सिंह, रोशन सिंह, अरविंद मिश्रा, कृषि सलाहकार संघ से अजय कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, परिचारक संघ से नरेंद्र राय, अनिल राम, अक्षय लाल, राजेन्द्र साह आदि ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन दिनेश प्रसाद सिंह ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा