- एथलेटिक में एक स्वर्ण सहित तीन पदक
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मशरक,जिला स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स मेधा उत्सव में मशरक प्रखंड की बालिका कबड्डी टीम ने एक तरफा बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया।छपरा खेल भवन में आयोजित फाइनल मुकाबले में गरखा को भारी अंतर से पराजित कर मशरक की टीम ने यह उपलब्धि हासिल की। डीपीओ समग्र शिक्षा धनंजय पासवान एवं वरीय उप समाहर्ता नजारत सह जिला खेल पदाधिकारी रजनीश कुमार राय द्वारा टीम को विजेता ट्रॉफी एवम सभी 12 खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।मशरक टीम में जगन्नाथ जानकी प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय एवं राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक की छात्रा शामिल थी।जबकि एथलेटिक बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग के 800 मीटर दौड़ में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की बुची कुमारी,गोला प्रक्षेपण में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की दूजा कुमारी को रजत पदक जबकि बालक 14 वर्ष आयु वर्ग के लंबी कूद में प्रथम स्थान पाने वाले मध्य विद्यालय देवरिया मशरक के आदित्य कुमार को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।मौके पर जिला कबड्डी संघ के सचिव डा सुरेश प्रसाद सिंह के साथ डॉ हरेंद्र सिंह,देव कुमार सिंह पंकज कश्यप,अमित सौरभ,संजय कुमार सिंह,कुमार कौशलेंद्र, विनय पंडित सहित अन्य थे। मशरक के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर बीईओ डॉ वीणा कुमारी,प्रधानाध्यपक प्रभात कुमार शर्मा,अरुण कुमार बरनवाल,उपेंद्र सिंह,रहमत अली मंसूरी,टीम मैनेजर नितेश कुमार सिंह,रीना पासवान,आनंद प्रताप पटेल सहित अन्य ने बधाई दी।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क