राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के लौवां गांव में शनिवार की रात्रि में अलाव की चिंगारी से अचानक एक फुसनुमा घर में आग लग गई, जिससे घर में रखे गए सभी कीमती सामान जलकर राख हो गई है। अग्नि पीड़ित लौवां गांव के राजू राय बताए जाते हैं। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सभी लोग रात्रि में खाना खाकर घर में सोए हुए थे। उसी दौरान सुबह करीब 3 बजे अचानक उनके फुसनुमा घर में आग लग गई। आग की लपक देखकर वे लोग घर से निकाल कर भागे और शोर मचाए। आवाज सुनकर आसपास के लोगों दौरकर आए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग की लपक काफी तेज थी, जिससे सब कुछ जलकर राख हो गई थी। आगलगी के दौरान झोपड़ीनुमा घर में बांधे गए एक भैंस भी बुरी तरह से झुलस गई, जिसे बचाने गए गृहस्वामी राजू राय भी आंशिक रूप से जख्मी हो गए हैं। इस अगलगी की घटना में कपड़ा, बर्तन, अनाज, समेत हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि वीर बहादुर राय मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया तथा तरैया सीओ से बात कर पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण