जलालपुर कोठेंया की बेटी दिव्या शक्ति ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में पाया 79 वां स्थान
अखिलेश्वर पाण्डेय की कलम से।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के कोठेयां गांव की बेटी दिव्या शक्ति ने संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सेवा की 2019 की परीक्षा में 79 वां स्थान प्राप्त कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। कोठेयां ग्राम निवासी डॉक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह व श्रीमती मंजू प्रभाव की पुत्री दिव्या शक्ति ने बीआईटी पिलानी से इंजीनियरिंग की है। उसने 12वीं की परीक्षा डीपीएस बोकारो से की है तथा प्रारंभिक शिक्षा मुजफ्फरपुर से पूरी की है|हांलाकि कोठेयां से भी प्रारम्भिक शिक्षा से वास्ता रहा है। जलालपुर हाई स्कूल के विज्ञान शिक्षक अखिलेन्द्र सिंह ने अपनी बहन की सफलता पर बताया कि वह बचपन से ही काफी कुशाग्र बुद्धि की है|वह शुरू से ही सिविल सेवा मे सोच रखती थी, कठिन परिश्रम के बल पर उसको सफलता मिली है। उसने पूरे परिवार सहित जिले को गौरवान्वित किया है |दिव्या शक्ति के पिताजी डा धीरेन्द्र सिंह बेतिया मेडिकल कालेज के सुपरिटेंडेंट है। तथा परिवार बेतिया मे रहता है|चार भाईयो देवेन्द्र सिंह पूर्व प्राचार्य जलालपुर हाई स्कूल, डा धीरेन्द्र सिंह मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा आजाद ब्रजेन्द्र व शैलेन्द्र सिंह के परिवार सहित पूरे गांव मे उत्सव का माहौल है। परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाईया खिला खुशी का इजहार किया है। वहीं जलालपुर की बेटी की अद्वितीय सफलता पर कई गणमान्यों दिलीप कुमार सिंह , राजेश्वर कुंवर, प्रमोद सिग्रीवाल, प्रभातेष पांडेय, मणीन्द्र पांडेय, राजीव सिंह, उमेश कुमार सिंह, वकील सिंह, पवन तिवारी, धीरज तिवारी, अखिलेश्वर पांडेय, नीलेश सिंह, अभिजीत सिंह, राजेश कुमार, शिक्षक नेता राजेश तिवारी, मनोज तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, इंसाफ अली, हरिनारायण सिंह प्रभुनाथ पंडित, मनीष कुमार, राजेश पांडेयने पूरे परिवार को बहुत बहुत बधाई दी है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव