राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका चंचलिया दियरा क्षेत्र में चक्की सुहागपुर से चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को तरैया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसआई मोहम्मद असदुल इस्लाम ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मोहम्मद शोएब आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की सारण जिले के सीमावर्ती इलाका व तरैया थाना क्षेत्र के चंचलिया दियरा क्षेत्र के चक्की सुहागपुर गांव में एक व्यक्ति चोरी-छिपे शराब का कारोबार कर रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही हाथ में लिए प्लास्टिक के बोतल को ईख के पुआल में छिपाने लगा। पुलिस ने जब शक के आधार पर उसे पकड़ा तो उसके पास से दो लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के चक्की सोहागपुर गांव का रहने वाला जगनारायण कुंअर बताया गया है। इधर पुलिस मामले में गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे छपरा जेल भेज दी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी