राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के तरैया गांव स्थित भाजपा नेता अमरनाथ सिंह के आवास पर रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती मनाई गई। भाजपा नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद भाजपा नेता अमरनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। अटल बिहारी बाजपेयी ने स्वतंत्रता संग्राम में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वे साल 1942 में महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन में खाते में खासे एक्टिव रहे और जेल भी गए। उन्होंने ग्वालियर से ही प्राथमिक शिक्षा की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद वे कानपुर चले गए। उन्होंने कानपुर के डीएवी कॉलेज से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। वे और उनके पिता ने एलएलबी की पढ़ाई एक साथ ही की और इस दौरान दोनों पिता-पुत्र हॉस्टल के एक ही कमरे में रहते थे। बाद में अटल जी सियासत में आ गए और उन्होंने देश में खंडित जनादेश के दौर में गठबंधन के नए मानक स्थापित किए। वरिष्ठ नेता शेखर सिंह ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, हिंदी कवि, पत्रकार, प्रखर वक्ता, पदम् विभूषित, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने 27 छोटी-बड़ी सियासी पार्टियों के गठबंधन की सरकार सफलतापूर्वक चलाई और कार्यकाल भी पूरा किया। अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त 2018 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। मौके पर भाजपा नेता अमरनाथ सिंह, शेखर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, नीलकमल सिंह, मुन्ना सिंह, भृगुनाथ सिंह, वकील पांडेय, धनंजय सिंह, राजू सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण