- घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट बाजार का है।
- मृत संचालक जनता बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर का है,निवासी।
- दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, पुलिस।
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। आपसी रंजिश को लेकर अपराधियों ने आर्केस्ट्रा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी।मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट बाजार की बताई जाती है।मृतक जनता बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी परशुराम सिंह का 30 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार सिंह है।जो टेढ़ीघाट बाजार पर ही रहकर आर्केस्ट्रा पार्टी का संचालन करता था।घटना शनिवार की देर रात्रि की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आर्केस्ट्रा संचालक टेढ़ीघाट स्थित किराए के एक मकान में शनिवार को एक बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था।जहाँ कुछ अन्य आर्केस्ट्रा संचालक एवं अन्य लोग जुटे थे।पार्टी चल रही थी, इस बीच पूर्व के रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने उसे अपने कमरे में बुलाया और गोली मार दिया। इस बीच आनन-फानन में घायल संचालक को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया। जहाँ स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।जहाँ चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।हालांकि कुछ लोगों ने बताया कि सदर अस्पताल पहुँचने से पूर्व रास्ते मे ही रूपेश ने दम तोड़ दिया था।इधर घटना की सूचना मिलते ही बनियापुर पुलिस मामले की जांच- पड़ताल में जुट गई है।थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पुछताक्ष चल रही है।साथ ही घटना से जुड़ी तमाम बिंदुओं को ध्यान में रख पुलिस छानबीन कर रही है।समाचार प्रेषण तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नही हो सकी थी।मामले में मृतक के छोटे भाई रितेश कुमार सिंह ने भगवान बाजार पुलिस को फर्दबयान दिया है।जिसमें चार लोगों को आरोपित किये जाने की बात बताई जा रही है।
काफी हँसमुख और मिलनसार प्रबृत्ति का था मृत युुुवक
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक रूपेश सिंह काफी मिलनसार और हँसमुख प्रबृत्ति का युवक था।जो हर समय अपने काम मे लगा रहता था।जिसका किसी से कोई दुश्मनी नही था।सभी लोगों के साथ मिलकर रहना और एक दूसरे की मदत करना उसके फितरत में शामिल था।वह सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे।ऐसे व्यक्ति के साथ किसी की क्या अदावत हो सकती है।लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा व्यपात है।हालांकि हत्या के स्पष्ठ कारणों की जानकारी नही मिल पा रही है।
परिजनों की चीख-पुकार से माहौल हुआ गमगीन
इधर युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।किसी को सहसा भोरसा ही नही हो रहा था कि जो युवक पूरे दिन पार्टी को लेकर व्यवस्था में मशगूल था।उसकी पार्टी के दौरान ही हत्या हो गई।
पुलिस के लिये चुनौती बनती जा रही है,हत्या की बढ़ती घटनाएं
गत 11दिसंबर को भकुरा भिठ्ठी में जमीनी विवाद में गांव के ही लोगों ने पिता पुत्र की हत्या कर दी थी।इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस अभी सुलझा भी नही पाई थी।तबतक एक और युवक की हत्या ने पुलिस की नींद उड़ा दी है।लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस की भी परेशानी बढ़ती जा रही है।इसके पूर्व गत 17 दिसंबर को बनियापुर थाना क्षेत्र के ही कन्हौली मनोहर पंचायत के पूर्व मुखिया पुत्र तबरेज आलम(42 वर्ष) की भी एकमा-चेतन छपरा ग्रामीण पथ पर छित्रवलिया गांव के समीप अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था।जबकि गत 10 दिसंबर को मांझी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर खुर्द में अपराधियों ने मछली व्यवसी व बनियापुर थाना क्षेत्र के कन्हौली मनोहर पंचायत के गंजपर निवासी धर्मेंद्र कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।ऐसे में आये दिन हत्या की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोग अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिख रहे है।
फोटो(युवक की हत्या के बाद जुटे लोग)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण