- परिजनों को सांत्वना देते हुए न्याय का दिलाया भरोसा
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गत 15 दिसंबर को बनियापुर थाना क्षेत्र के कन्हौली मनोहर पंचायत के पूर्व मुखिया तैबुन खातून के पुत्र तबरेज आलम (42 वर्षीय) को अपराधियों ने गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। जिसका इलाज के दौरान 16 दिसंबर को मौत हो गई थी। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया गया था।जमीन रजिस्ट्री करा कर घर लौटने के दौरान एकमा-चेतन छपरा पथ पर छितरवलिया के समीप अपराधियों ने युवक को गोली मारी थी। जिस घटना को लेकर रविवार को राष्ट्रीय जन- जन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मेनका रमन, प्रदेश अध्यक्ष सतीश सिंह ऊर्फ टूना सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ रवि रंजन ऊर्फ कुणाल सिंह ने मृत युवक के घर मिश्कारी टोला पहुँच पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए न्याय का भरोसा दिलाया।मौके पर युवा अध्यक्ष पंकज चौधरी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अभय सिंह, दिनेश पाण्डेय गुड्डू, बालमुकुंद सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
फोटो(मृतक के परिजनों से मिलते राजजपा के नेता एवं कार्यकर्ता)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी