- प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड के अलग -अलग खाद विक्रेताओं को उपलब्ध कराई गई है,दो हजार बोरी यूरिया।
- एक दो दिनों में और यूरिया आने की बात बताई गई।
- पारदर्शी तरीके से किसानों के बीच यूरिया वितरण को लेकर बीडीओ एवं बीएओ कर रहे है,निगरानी।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिगत एक पखवाड़े से यूरिया को लेकर किसानों के बीच हाहाकार मची थी।बिस्कोमान भवन एवं बाजारों में खाद विक्रेताओं के पास यूरिया का स्टॉक शून्य होने से किसान यूरिया के लिये परेशान होकर यत्र-तत्र भटक रहे थे।इस बीच मंगलवार को प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में दो हजार बोरी यूरिया उपलब्ध होने के साथ ही वितरण शुरू होने से किसानों ने राहत की सांस ली है।प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि मुख्य बाजार बनियापुर,धोबवल,कमता,कोल्लूआ, सतुआ,सहाजितपुर,हरपुर,पुछरी,खाकी मठिया,भिठ्ठी सहित अन्य बाजारों में उपलब्ध चिन्हित खाद विक्रेताओं के पास दो हजार बोरी यूरिया उपलब्ध करा दी गई है। प्रखंड के प्रायः सभी इलाकों में किसान की सुविधाओं को ध्यान में रख दुकानों का चयन किया गया है।जहाँ आसानी से किसान भाइयों को यूरिया प्राप्त हो सके।इस दौरान यूरिया के पारदर्शी तरीके से वितरण को लेकर दुकानों पर संबंधित पंचायत के कृषि समन्वयक एवं कृषि सलाहकारों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।साथ ही बीडीओ एवं बीएओ द्वारा प्रत्येक दुकानों का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिया जा रहा है।साथ ही किसानों से वितरण के दौरान होने वाली समस्या के बारे में भी पुछताक्ष की जा रही है।बीएओ ने कहा कि किसानों को यूरिया के लिए परेशान होने की जरूरत नही है। एक दो दिनों में यूरिया की अगली खेप भी प्रखंड में पहुँचने वाली है।
फोटो(धोबवल बाजार पर यूरिया का वितरण करवाते बीएओ)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण