- पीड़िता ने दर्ज कराई प्राथमिकी, पति, सास- ससुर सहित पांच लोगों को किया नामजद।
- मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के करही का है।
- दहेज अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस।
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। दहेज के लिये प्रताड़ित कर मारपीट कर घर से निकालने के मामले में विवाहिता ने बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें सास, ससुर, पति, देवर, नन्द सहित पांच लोगों को नामजद किया है। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के करही का है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता भोली गोस्वामी ने बताया है कि गत वर्ष 17 जून को मेरी शादी हिन्दू रीति-रिवाज से करही निवासी अमित कुमार गिरी के साथ संपन्न हुई थी। शादी के दौरान मेरे पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार स्वरूप दान-दहेज भी दिया। इस दौरान एक वर्ष तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा। मगर उसके बाद दहेज में बोलेरों गाड़ी की मांग को लेकर पति अमित कुमार गिरी, सास अरुणा देवी,नन्द पिंकी देवी,देवर संजीव कुमार गिरी एवं ससुर श्यामबिहारी गिरी गाली-गलौज एवं मारपीट करते हुए तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। जिसकी सूचना मैंने अपने पिताजी रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना मठिया निवासी बहादुर गिरी को दिया।मेरे पिताजी के आने के बाद पंचायती भी हुआ। जिसमें ससुरालवालों ने आगे से तंग-तबाह नही करने की भी बात स्वीकारी। मगर कुछ दिन बाद फिर से दहेज में बोलेरों की मांग को लेकर बेरहमी से मारपीट करते हुए वस्त्र-आभूषण छीनकर धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि पूर्व में ससुरालवालों द्वारा मारपीट किये जाने की वजह से मेरा गर्भपात भी हो गया था।इधर दहेज अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि