- बीडीओ एवं बीएओ प्रत्येक केंद्र का भ्रमण कर विक्रेताओं को दिया आवश्यक निर्देश।साथ ही वितरण व्यवस्था को ले किसानों की पुछताक्ष
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर में लगातार यूरिया की खेप पहुँचने से काफी हद तक किसानों की परेशानी दूर हो गई है।प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि गत मंगलवार से प्रतिदिन प्रखंड के चिन्हित एक दर्जन से अधिक खाद विक्रेताओं के यहाँ पारदर्शी तरीके से यूरिया का वितरण चल रहा है।गुरुवार को भी मुख्य बाजार बनियापुर,धोबवल,कमता,कोल्लूआ, सतुआ,सहाजितपुर,हरपुर,पुछरी,खाकी मठिया,भिठ्ठी सहित 14 केंद्रों पर यूरिया का वितरण किया गया।गत मंगलवार को प्रखंड को दो हजार बोरी यूरिया मिलने के बाद गुरुवार को भी दो हाजर बोरी यूरिया प्राप्त हुई है।अपने-अपने नजदीकी केंद्र पर किसान भाई यूरिया प्राप्त कर सकते है।इस दौरान यूरिया के वितरण को लेकर बीडीओ कर्पूरी ठाकुर एवं बीएओ अभय कुमार प्रत्येक दुकानों का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दे रहे है।साथ ही किसानों से वितरण के दौरान होने वाली समस्या के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर रहे है।बीएओ ने कहा कि किसानों को यूरिया के लिए परेशान होने की जरूरत नही है, यूरिया की अगली खेप भी शुक्रवार को प्रखंड में पहुँचने वाली है।मालूम हो कि एक पखवाड़े से यूरिया को लेकर किसानों के बीच हाहाकार मची थी।बिस्कोमान भवन एवं बाजारों में खाद विक्रेताओं के पास यूरिया का स्टॉक शून्य होने से किसान परेशान होकर यत्र-तत्र भटक रहे थे।मगर अब आसानी से यूरिया उपलब्ध होने पर किसानों ने राहत की सांस ली है।साथ ही रवी फसलों में किसान यूरिया के छिड़काव में जुट गए है।
फोटो(मुख्य बाजार बनियापुर में यूरिया का वितरण करवाते बीएओ
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण