- गत 07 दिसंबर को सहाजितपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अजय ओझा की ह्रदयघात से हुई थी मौत
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गुरुवार को कोल्लूआ स्थित कन्हैयाजी राइस मील में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत पैक्स अध्यक्ष सह समाजसेवी अजय ओझा को श्रद्धांजलि दी गई।मौके पर उपस्थित भाजपा नेता अजीत सिंह,जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,व्यपार मंडल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, पूर्व मुखिया टुन्ना सिंह, मोहन राय,डॉ हरेन्द्र सिंह, चुनमुन ओझा, पैक्स अध्यक्ष दिलीप राय, विवेक सिंह, बीसीओ संतोष कुमार,ओमप्रकाश शर्मा, साकेत ओझा, अमृत ओझा,पूजन ओझा, वशिष्ठ ओझा, पूर्व जिला पार्षद पुरुषोत्तम सिंह गुड्डा, कान्तु ठाकुर, बृजकिशोर ओझा विकल आदि ने समाजसेवी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। उपस्थित लोगों ने बताया कि गत 07 दिसंबर को सहाजितपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अजय ओझा की हृदयघात से असामयिक निधन हो गई थी। जो काफी हँसमुख और मिलनसार प्रबृत्ति के व्यक्ति थे।साथ ही सामाजिक और धार्मिक कार्यो में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे।
फोटो(दिवंगत पैक्स अध्यक्ष को श्रद्धांजलि अर्पित करते जनप्रतिनिधि एवं अन्य)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा