भाजपा नेता सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह के सौजन्य से बाढ़ पीड़ितों के बीच किया गया राहत सामग्री का वितरण
सत्येन्द्र कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मढ़ौरा (सारण)। सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर भाजपा नेता सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह के सौजन्य से “बाढ़ पीड़ित राहत सामग्री वितरण शिविर” के बैनर तले भावलपुर के पूर्व मुखिया एवं पूर्वी मंडल के प्रवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह द्वारा मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण लगातार कई दिनों से किया जा रहा है। राहत सामग्री में चूड़ा, मीठा और तिरपाल इत्यादि सभी लोगों को दिया जा रहा है जो बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं। मालूम हो कि मढ़ौरा प्रखंड में भावलपुर एवं नौतन पंचायत में बाढ़ कि समस्या काफी ज्यादा है तथा इस विषय पर माननीय सांसद राजीव प्रताप रूडी लगातार मनोज सिंह से संपर्क में है और राहत कार्यों का जायजा ले रहें है दो दिनों पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जी ने भी इस पर चर्चा किया था। इस राहत कार्य में मढ़ौरा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष रंजना देवी, सुजीत सिंह, दीपक सिंह, मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के कन्हैया साहनी, हेमनारायण सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष अरविंद सिंह, तेरस महतो, राकेश नेता, बुलेट सिंह, राहुल सिंह इत्यादि लोग भी लगातार सामग्री वितरण में सहयोग दे रहें हैं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव