राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दुरगौली कन्या मे कार्यरत प्रधानाध्यापक अर्चना कुमारी के सेवानिवृत होने पर शनिवार को विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर पाण्डेय ने किया, वहीं संचालन शिक्षक मोहन साह ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह,बीडीसी शशी भूषण सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच पारस पाण्डेय मौजूद रहे। मौके पर शिक्षक मोहन साह ने बताया कि विद्यालय परिवार सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की। उन्हें अंग वस्त्र समेत अन्य सामान देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक अरविंद चौहान, विश्वजीत सिंह, संजीव सिंह,मनोज पाण्डेय, अंशु कुमारी, उर्मिला देवी, अभिषेक कुमार गुप्ता मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी