राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के बड़हिया टोला गांव में शनिवार को महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह के पिता तथा छपरा पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह, तरैया विधानसभा से प्रत्याशी रहें युवराज सुधीर सिंह के दादा जी स्व बाबा बासुदेव सिंह की 15 वी पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्व बाबा बासुदेव सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके अनुभवों को याद किया गया।इस अवसर पर विशेष भोज का आयोजन किया गया । मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह,बीडीसी संजय सिंह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,शिक्षक नेता कुमार प्रमोद समेत क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी व राजनितिक दलों के सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा स्व बाबा बासुदेव सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी