राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। पार्वती कमर्शियल कंपलेक्स के नीचे और उपेन्द्र पेट्रोलियम के समीप रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट का शनिवार को फीता काट और दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह और नगर पंचायत के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद सोहन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।मौके पर प्रबंधन द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। इस दौरान स्टोर मैनेजर ने बताया कि यह स्टोर सुबह 7 बजे से शाम के 8 बजे तक प्रतिदिन खुला रहेगा। वही उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे खाद्य सामग्री ग्रॉसरी आइटम, फल, दूध, सब्जी किफायती दरों पर ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि रिलायंस का स्मार्ट प्वाइंट मशरक में खुलना गौरव की बात है इसमें घरेलू जरूरत का सभी सामान एक छत के नीचे किफायती दरों पर मिलेगा यहा मिलने वाले सामान पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया जाएगा। वही नगर पंचायत के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद सोहन महतो ने बताया कि आज जब दुनिया लगातार आधुनिक होती जा रही है वही रिलायंस कंपनी का स्टोर मशरक में खुलना अपने आप में गौरव की बात है सबसे बड़ी बात यह है कि इस स्टोर में लोगों को वैरायटी चुनने का अवसर मिलता है फिर रिलायंस तो अपने आप में ब्रांड हैं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव