राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के नेवारी बाजार के महामाया स्थान परिसर में आगामी 03 फरवरी से सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ होगा। जानकारी देते हुए यज्ञाधीश महर्षि राजेंद्र जी महाराज ने बताया कि इस पवित्र स्थल पर चंडी महायज्ञ के साथ साथ अमर कथा व देवी भागवत महापुराण कथा भी होगी। इस बाबत शनिवार को नेवारी बाजार पर ग्रामीणों की एक बैठक सम्पन्न हुई। यज्ञाधीश ने बताया कि 3 फरवरी को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय यज्ञ प्रारंभ होगा और 9 फरवरी को हवन यज्ञ के साथ समापन होगा। यज्ञ कार्यक्रम में अमर-कथा एवं देवी भागवत – कथा का कथा वाचकों द्वारा नियमित वाचन होगा। साथ ही साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए मेला, मीना- बाजार, झूला एवं विभिन्न प्रकार के खेल -तमाशा का भी आयोजन होगा। यज्ञशाला में देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित की जाएगी। यज्ञ के सफल संचालन के लिए समिति बनाकर समिति के सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। मौके पर शतचंडी महायज्ञ के यज्ञ आदेश महर्षि राजेंद्र जी महाराज, मुखिया मुकेश कुमार यादव, पूर्व सरपंच राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, डॉ रामप्रवेश राय, अवकाश प्राप्त शाखा प्रबंधक रामेश्वर प्रसाद, जयनाथ प्रसाद, हरेंद्र यादव, सुनील कुमार यादव, सुभाष यादव, शिक्षक नवल किशोर राय, सुभाष कुमार, अर्जुन युवराज, अनिल राम, पिंटू राम, राधा महतो, राजेंद्र सिंह, रामेश्वर सिंह, रंजीत सिंह, गौतम महतो, चंदेश्वर सिंह, विनायक ठाकुर समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण