- आरोपितों पर विधुत विभाग को 19 हजार रुपये क्षति पहुँचाने का आरोप।
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बगैर वैध कनेक्शन के बिजली का उपभोग करने के मामले में बनियापुर प्रशाखा के जेई पंकज सुमन ने बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दो लोगों को नामजद किया है।दर्ज प्राथमिकी में जेइ ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन कर जब हमलोग पुछरी के किशनाथ साह के कृषि बोरिंग पर पहुँचे तो पाया की बिना किसी वैध कनेक्शन और बिना मीटर के विधुत ऊर्जा का उपभोग किया जा रहा है।जो ऊर्जा चोरी के श्रेणी में आता है।वही इनके द्वारा बिधुत कनेक्सन से संबंधित कोई भी कागजात ससमय प्रस्तुत नही किया गया और बताया गया कि बगल के ही श्रवण साह द्वारा मोटर लगाकर सिंचाई का कार्य किया जा रहा है।इनलोगो के इस कृत्य से विधुत विभाग को 19 हजार की अनुमानित क्षति होने की बात बताई गई है।छापेमारी दल में जेएलएम सहदेव कुमार,मनावबल बीरबहादुर राम,सर्वेश कुमार चतुर्वेदी शामिल थे।इधर विधुत अधिनियम के सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण