- आगामी 26 जनवरी को मनाई जाएगी सरस्वती पूजा।
- ठंड और कुहासा से मूर्तियों को सुखाने में हो रही है,परेशानी।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अगामी 26 जनवरी को मनाई जाने वाली बसंत पंचमी को लेकर विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ शारदे की प्रतिमा निर्माण को लेकर मूर्तिकार जी- जान से जुट गए है।पूजा समितियों एवं विद्यालय स्तर पर काफी संख्या में प्रतिमाओ की माँग को लेकर मूर्तिकार इन दिनों काफी उत्साहित दिख रहे है। ससमय प्रतिमा निर्माण का कार्य पूर्ण करने को लेकर बंगाल से आये कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी सहयोग करने में जुटे हुए है।कोल्लुआ, पैगम्बरपुर, सरेया, हंसराजपुर, सहाजितपुर सहित कई स्थानों पर मूर्ति निर्माण का कार्य जोर- शोर से चल रहा है।मूर्तिकारों के अनुसार न्यूनतम 800 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक की मूर्ति बनाई जा रही है।गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष मूर्तियो की अधिक डिमांड देखी जा रही है।जिसको लेकर मूर्ति निर्माण का कार्य जोरो पर है।हालाँकि मूर्तिकारों की माने तो गत वर्ष की तुलना में इस बार अधिक
ठंड और कुहासा होने की वजह से निर्माण के दौरान मूर्तियो को सुखाने में काफी परेशानी हो रही है।
फोटो( सूखने के लिये रखी गई मूर्तियो का ढाँचा)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण