राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामाधान यात्रा के तहत रविवार को पूर्व से जारी शेड्यूल के अनुसार सीवान जिले में भ्रमण कार्यक्रम में पटना से सिवान सड़क मार्ग से पहुंचने व लौटना था। इसको लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर मुक्कमल तैयारी की गई थी। वहीं छपरा-सीवान मुख्य सड़क मार्ग नेशनल हाईवे 531पर पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी व कर्मी की तैनाती रही।
ठंड के बावजूद सीएम के काफिले की सुरक्षा में जगह-जगह तैनात रहे दंडाधिकारी व पुलिस बल:
रविवार की अहले सुबह से देर शाम तक तैनात अधिकारी व कर्मी कड़ाके की ठंड के बावजूद अपने तैनाती स्थल पर मुस्तैद नजर आए। वहीं सड़क मार्ग से जुड़े गांव के लोग भी सड़क किनारे मुख्यमंत्री के काफिले के गुजरने वाले दृश्य को देखने के लिए लालायित रहे। लेकिन दोपहर बाद यह जानकारी मिली कि सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर के माध्यम से सिवान पुलिस लाइन में पहुंच गए। इसको लेकर सड़क किनारे टकटकी लगाए लोगों में निराशा का भाव उत्पन्न हो गया। वहीं सड़क मार्ग से पटना से सिवान पहुंचने के पूर्व से बनाए गए शेड्यूल के अनुसार तैनात किए गए अधिकारियों और कर्मियों ने राहत की सांस ली।
सीएम के हेलीकॉप्टर अथवा सड़क मार्ग से पटना लौटने को लेकर शाम तक बनी रही असमंजस की स्थिति:
लेकिन इस बात को लेकर शाम तक असमंजस की स्थिति बनी रही की पुनः सिवान से पटना मुख्यमंत्री महोदय हेलीकॉप्टर से वापसी करेंगे अथवा सड़क मार्ग से? इस बीच पुलिस और प्रशासनिक बड़े अधिकारी भी सिवान और सारण जिले की सीमा पर स्थित चपरैठी गांव के समीप सीएम के काफिले के गुजरने का इंतजार करते रहे। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा मुस्तैदी से सीएम की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए अपनी तैनाती स्थल पर ड्यूटी में तैनात नजर आए। इस मौके पर एकमा बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर, सीओ कुमारी सुषमा, बीईओ रागिनी कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार तिवारी, संतोष कुमार, बीएचएम वाहिद अख्तर, एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, रसूलपुर थानाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी, एसआई टिंकू कुमार, एसआई मिथुन कुमार आदि के अलावा पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य, शिक्षा, अंचल, प्रखंड आदि के कर्मी भी अपनी ड्यूटी में तैनात नजर आए।
बाजारों व सड़कों पर रहा सन्नाटा:
रविवार को छपरा-सिवान मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 531 पर एकमा, रसूलपुर व दाउदपुर आदि बाजारों में सन्नाटा जैसा माहौल रहा। हालांकि वाहन मुख्य सड़क पर परिचालित होते रहे। लेकिन बाजारों में चहल-पहल कम नजर आई। दुकानदारों ने कहा कि रविवार को दुकानदारी अन्य दिनों की तरह नहीं हो सकी। वहीं रविवार को मुख्य सड़क और उससे लगने वाले स्थानों को साफ सफाई के साथ रंग रोगन करके आकर्षक ढंग से सीएम के काफिले के गुजरने के स्वागत में सजाया संवारा हुआ नजर आया। वहीं एकमा थाना परिसर के बाहर तथा अन्य स्थानों पर एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एडवांस एंबुलेंस प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों के साथ किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण