राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार के वार्ड संख्या 4 में स्थित स्वयंसेवी संस्था जानकी एजुकेशनल सोशल ट्रस्ट के सभागार में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव के नेतृत्व में चिकित्सकों के दल के द्वारा किया गया।शिविर में मधुमेह, खून, पेट, हड्डी, अस्थमा,सर्दी खांसी, उच्च रक्तचाप व मौसमी बिमारियों की जांच कर संस्था के द्वारा मुफ्त में आवश्यक दवा मरीजों को दिया गया। चिकित्सकों के द्वारा ठंड व शीतलहर से बचाव के उपाय बताये गये। शिविर में डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. विकास भारती, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. केडी यादव, डॉ. रवींद्र कुमार, डॉ.संतोष कुमार व डॉ. पंकज कुमार ने 55 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस शिविर के संचालन में संस्था के सचिव रणजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष कुमार ऋषिकेश सिंह, ईश्वर दयाल सिंह, प्रमोद कुमार मिश्र, धीरज कुमार, दीप प्रकाश कुशवाहा, धनन्जय कुमार व संतोष पंडित ने सराहनीय सहयोग किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा