राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा। यूएई की राजधानी आबूधाबी में भारतीय दूतावास- यूएई के तत्वावधान में ‘स्वच्छता पखवाड़ा एवं विश्व हिंदी दिवस’ के उपलक्ष्य में आबूधाबी काव्यमंच के द्वारा काव्यांजलि संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें यूएई के कवियों ने विभिन्न विषयों पर अपनी कविताओं के माध्यम से समाँ बाँध दिया। ललिता मिश्रा अध्यक्षा, आबूधाबी के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मंच का संचालन निशा झा जी और डॉ. अलका मेल्होत्रा द्वारा किया गया । माननीय ध्रुव मिश्रा जी ,आयुषि सुतारिया जी ,राजीव रंजन जी ने दीप प्रज्ज्वलन किया। कमला प्रकाश जॉली, पद्मावती कंवर एवं ललिता मिश्रा द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट किया। डॉ सीमा उपाध्ये ने माँ शारदे को नमन करते वंदना की । कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाएँ पढ़ी डॉ मंजु सिंह जी की ‘राजदुलारी हिंदी’ , तुषार पियरे जी की ‘परदेश’, अवधेश राणा जी की ‘चौधरी जी के कोरोना के गिले शिकवे’ ,अनु बाफना जी की ‘ये नैना’ ,ललिता मिश्रा जी की ‘हिंदी राष्ट्रभाषा क्यूँ कहलाए?’, डॉ आरती ‘लोकेश’ जी की ‘स्वच्छता की लहर’, डॉ नितिन उपाध्ये जी की ‘एक कवयित्री की डायरी से’, अंकुर रांका जी की ‘ख्वाहिश’, जय कृष्ण मिश्रा जी की ‘पिया …ओ पिया’, करुणा राठौर जी की ‘कैसे बाँधूँ तुमको लफ़्जों में’, स्नेहा देव जी की ‘मैं शून्य हूँ’, शत्रुजीत सिंह जी की ‘कौन है वो’, शब्बीर हुसैन मुनव्वर जी की ‘गजल’, एवं पलैस्टियन की नागरिक और कार्यक्रम की अतिथि अमल हबने जी की ‘पाने की प्यास’ कविताओं से काव्याजंलि की संध्या मुखरित हो गई। मंच के संरक्षक अचल मिश्रा एवं अवधेश राणा जी के सहयोग से कार्यक्रम समय पर समाप्त हो सका। बिहार समाज अबूधाबी के प्रवीन कुमार ने मीडिया और तकनीकी कार्यो का निर्वहन किया कार्यक्रम में बिहार समाज अबूधाबी के सदस्यों ने भरपूर जोश के साथ कार्यक्रम काव्यसंध्या का आनंद उठाया। मनोज कुमार ,गौरव मित्तल ,कुमार अभिषेक आदि ने कवियों के द्वारा पूछे गएँ संवादात्मक सवालो को कविता पूरा कर के समां बाँधा।
ये जानकी बिहार समाज अबुधाबी के कुमार दिवाकर प्रसाद ने दिया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण