राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे का विद्युत विभाग ऊर्जा बचत, पर्यावरण संरक्षण एवं रेल खंडों के विद्युतीकरण में निरन्तर उपलब्धियाँ अर्जित कर रहा है। इसी क्रम में 26 दिसम्बर, 2022 को वाराणसी मण्डल के हथुआ-पंचदेवरी खंड (32 रूट किमी.) के विद्युतीकरण के साथ ही वाराणसी मंडल के सभी रेल खंडों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हुआ। वर्तमान में वाराणसी मण्डल पर कुल 1272.33 रूट किमी. तथा 2250.72 ट्रैक किमी. रेल खंड विद्युतीकृत हो गया है। वाराणसी मंडल पर वर्ष 2014-15 में छपरा-सीवान (डबल लाइन), सीवान- थावे (सिंगल लाइन) एवं सीवान- भटनी (डबल लाइन), वर्ष 2015-16 में भटनी- गोरखपुर कैंट (डबल लाइन), वर्ष 2017-18 में बलिया-औड़िहार (सिंगल लाइन), औंड़िहार- सारनाथ (डबल लाइन) एवं गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज (सिंगल लाइन), वर्ष 2018-19 में सारनाथ-वाराणसी सिटी (डबल लाइन), वाराणसी सिटी-वाराणसी जं. (सिंगल लाइन), कप्तानगंज- वाल्मीकिनगर (सिंगल लाइन), वाराणसी सिटी- वाराणसी (दोहरी लाइन), छपरा-बलिया (सिंगल लाइन), वाराणसी- प्रयागराज (सिंगल लाइन), औंड़िहार- जौनपुर (सिंगल लाइन), कप्तानगंज- जलालपुर (सिंगल लाइन), वर्ष 2019- 20 में जलालपुर- थावे (सिंगल लाइन), बनारस- हरदत्तपुर- कछवा रोड (डबल लाइन), लोहता- बनारस (बाई पास), थावे- छपरा कचहरी (सिंगल लाइन), खैरा- छपरा ग्रामीण (बाई पास), वर्ष 2020-21 में कछवा रोड- ज्ञानपुर रोड (डबल लाइन), भटनी- औंड़िहार (सिंगल लाइन), औंड़िहार-गाजीपुर सिटी (डबल लाइन), दुरौंधा-मसरख (सिंगल लाइन), बलिया-फेफना (डबल लाइन), सलेमपुर-बरहज बाजार (सिंगल लाइन), इंदारा-फेफना (सिंगल लाइन), वर्ष 2021-22 में मऊ-आजमगढ़- शाहगंज (सिंगल लाइन), औंड़िहार-ढोढाडीह (डबल लाइन), ज्ञानपुर रोड-हंडिया खास (डबल लाइन), बलिया-सहतवार (डबल लाइन), फेफना-करीमुद्दीनपुर (डबल लाइन), वर्ष 2022-23 में डोभी हाल्ट-मुफ्तीगंज (डबल लाइन), हंडिया खास- रामनाथपुर (डबल लाइन), करीमुद्दीनपुर- गाजीपुर सिटी (डबल लाइन), शाहबाजकुली- गाजीपुर सिटी (डबल लाइन), फेफना- रसड़ा (डबल लाइन), सठियाँव- आजमगढ़ (डबल लाइन) तथा हथुआ- पंचदेवरी (सिंगल लाइन) रेल खडों का विद्युतीकरण पूर्ण हुआ। वाराणसी मंडल पर रेल खंडों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने से कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आयेगी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण