राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले में सहकारिता विभाग द्वारा प्राथमिक दूध उत्पादक सहयोग समिति का चुनाव कराया जाएगा। इसको लेकर राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने अधिसूचना जारी कर दिया है। अधिसूचना जारी होने के बाद संबंधित सहयोग समिति का प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है। इसके बाद से चुनाव की तैयारी शुरू कर दिया गया। जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने चुनाव को लेकर जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए आरक्षण नियमावली लागू नहीं होगा। जबकि अन्य पदों के लिए आरक्षण नियमावली लागू किया गया है। इसमें दो पद अनुसूचित जाति-जनजाति, दो पद पिछड़ा वर्ग तथा दो पद अति पिछड़ा के लिए आरक्षित होगा। इन सभी पदों पर महिलाओं के लिए 50% आरक्षण लागू किया गया है। इस प्रबंधकारिणी समिति के प्रकार कुल 12 पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा। चुनाव को लेकर कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। आगामी 1 फरवरी से चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों के नामांकन किया जाएगा और 13 फरवरी को वोटिंग कराया जाएगा।
समिति के सदस्य होंगे वोटर
प्राथमिक दूध उत्पादक सहयोग समिति का चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद सहकारिता विभाग के पदाधिकारी व कर्मी चुनाव की तैयारी में जुट गए है। जानकारी के अनुसार प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष कोषाध्यक्ष एवं सदस्य समेत 12 पदो पर चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। विभागीय जानकारी के अनुसार समिति के सदस्य ही वोटर होंगे।
एक नजर में जाने चुनाव कार्यक्रम
- निर्वाचन कार्यक्रम तिथि
- निर्वाचन को ले सूचना का प्रकाशन- 17 जनवरी 2023
- नामांकन तिथि- 1 एवं 2 फरवरी 2023
- निर्वाचन प्रपत्र की समीक्षा- 3 फरवरी 2023
- अभ्यर्थिता वापसी- 6 फरवरी 2023
- चुनाव चिन्ह आवंटन- 6 फरवरी 2023
- मतदान एवं मतगणना- 13 फरवरी 2023
सुबह 7:00 बजे से होगी वोटिंग और शाम में होगी मतगणना
प्राथमिक दूध उत्पादक सहयोग समिति का चुनाव को लेकर आगामी 13 फरवरी को मतदान एवं मतगणना कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार सुबह 7:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक वोटिंग कराया जाएगा। इसके बाद बैलट बॉक्स को कड़ी सुरक्षा के बीच बज्र गृह में ले जाया जाएगा। जहां मतगणना कराया जाएगा। मतगणना में जीते प्रत्याशी को ऑन द स्पॉट जीत का प्रमाण पत्र भी दे दिया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा