मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में नवनिर्वाचित नगर प्राधिकार प्रतिनिधियों शपथ ग्रहण का आयोजन निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार – डीसीएलआर के नेतृत्व में किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले मुख्य पार्षद श्रीमती नीतू देवी को शपथ दिलवाया गया। फिर उप मुख्य पार्षद श्रीमती लालमति देवी ने शपथ ग्रहण किया। उसके बाद बारी-बारी से बाद वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 18 तक के सभी निर्वाचित वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में डीसीएलआर सोनपुर अखिलेश कुमार, प्रखंड विकास पपपपदाधिकारी दिघवारा अजीत कुमार, अंचल पदाधिकारी दिघवारा प्रवीण कुमार सिन्हा, रेवेन्यू ऑफिसर अभिषेक कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत दिघवारा श्रीमती सपना कुमारी मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बहुत से समर्थक उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह समापन के बाद मुख्य पार्षद श्रीमती नियुक्ति देवी एवं उप मुख्य पार्षद श्रीमती लाल मति देवी के साथ सभी वार पर वार्ड पार्षदों ने नगर पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने वाले समारोह में मुख्य पार्षद श्री नीतू देवी के प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह के साथ उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संतोष साह, सभी वार्ड पार्षदों के प्रतिनिधि एवं समर्थक उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण एवं कार्य भार संभालने को लेकर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने श्रीमती नीतू देवी एवं लालमति देवी को बधाई दी है। वहीं बधाई देने वालों में भाजपा नेता रविंद्र सिंह, रणधीर कुमार सिंह मुन्ना, डॉ शिव कुमार सिंह, महेश स्वर्णकार, मोहम्मद मुनीर कुरेशी, शब्बीर हुसैन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नेता अशोक कुमार सिंह, भाजपा नेता तनुज सौरभ, रूपाली सिंह, नीतू कुमारी, गोपाल जी प्रसाद आदि अन्य लोग शामिल हैं।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण